भारत के कई राज्यों में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है. हालांकि, हर राज्य में टमाटर की कीमत अलग-अलग है. कहीं यह 100 रुपये प्रति किलोग्राम है, कहीं इससे ज्यादा तो कहीं कम।
भारत के कुछ हिस्सों में पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतों में 288 फीसद का उछाल देखा गया है. शुक्रवार को एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 140 रुपये दर्ज की गयी है.
कुछ जगहों पर तो टमाटर के रेट 250 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. जिससे टमाटर अब आम लोगों की रसोई से गायब होता जा रहा है. टमाटर पर तंज कसते हुए लोग यह कहना शुरू कर दिए हैं कि यह अब शाही थाली में परोसा जा रहा है.
दिल्ली में स्थित कुछ मैकडॉनल्ड स्टोर्स ने नोटिस लगाकर इस बारे में जानकारी दी है.
इन नोटिसों में लिखा गया है कि ‘तमाम प्रयासों के बावजूद हम अपनी गुणवत्ता पर खरे उतरने वाले टमाटरों की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर सके हैं. इस वजह से हम बिना टमाटर वाली खाने की चीजें परोसने के लिए विवश हैं.’