रातू रोड में रांची जिला ऑटो चालक यूनियन सोमवार को एक दिवसीय ऑटो चक्का जाम करेगी। इससे रातू रोड से जुड़े सभी पांच रूटों पर ऑटो परिचालन बाधित होने से परेशानी हो सकती है। यूनियन ने अपने सभी सदस्यों से सोमवार को रांची नगर निगम के नाम पर अवैध रूप की जा रही उगाही के विरोध में ऑटो परिचालन बंद रखने को कहा है।
रातू रोड से बिरसा चौक
• रातू रोड से नगड़ी
• रातू रोड से मांडर
रातू रोड से कांके
• बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क
हड़ताल के समर्थन और विरोध में दोनों संगठन आमने-सामने हैं। महासंघ ने हड़ताल को ऑटो चालकों के हितों के खिलाफ बताया है। उसने सभी ऑटो चालकों से शहर के सभी रूटों पर ऑटो परिचालन की अपील की है।
वहीं चालक यूनियन का कहना का कहना है कि ऑटो चालकों से नगर निगम के नाम पर हो रही अवैध उगाही के विरोध में हड़ताल की जा रही है। अरगोड़ा के समीप, कांके रोड, आईटीआई बस स्टैंड और अन्य दो स्थानों पर असामाजिक तत्व जबरन वसूली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन ने अपनी अनश्चितिकालीन हड़ताल की घोषणा वापस ले ली है।
ऐसी परिस्थिति में जरूरी काम से निकलने वालों को ज्यादा दिक्कत हो सकती है।