झारखंड में इस बार पाबंदियों के साथ निकलेगी सरहुल औए रामनवमी की यात्रा,सीएम ने दिए ये निर्देश

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण के कारण दो सालों के बाद सरहुल और रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारी राज्य सरकार कर रही है.

वही जनकारी अनुसार इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. अब मुख्य सचिव इसके लिए एसओपी जारी करेंगे. इस बार कोविड गाइडलाइन की कुछ पाबंदियों के साथ शोभायात्रा निकालने की अनुमति राज्य सरकार देगी.

इसके साथ ही कोविड के मद्देनजर गाइडलाइन की कुछ पाबंदियां भी लगाएगी. जिसके तहत मास्क पहनना आवश्यक होगा और गाइडलाइन के तहत भीड़ एकत्रित करने की अनुमति होगी. दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव जल्द ही शोभायात्रा के लिए एसओपी जारी कर देंगे.

इसे पढ़े-फ़िल्म ‘RRR’ ने रचा इतिहास तीन दिन में ही कर दी इतनी बड़ी कमाई,इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ा

4 अप्रैल को सरहुल और 10 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है. दोनों त्योहारों में शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा की अनुमति देने के अनुरोध को लेकर रामनवमी से जुड़े कई संगठन और सरहुल से जुड़ी केंद्रीय सरना समिति समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सीएम से मुलाकात की थी. सीएम ने इस पर कुछ छूट देने का आश्वासन दिया था.

इसे पढ़े-झारखंड में आज से चार दिन तक इन जिलों में चलेगी लू येलो अलर्ट जारी,जाने मौसम का हाल

इसे पढ़े-बॉयफ्रेंड ने प्रेम के जाल में फंसा कर महिला मुखिया के साथ हुआ फरार

Share Now

Leave a Reply