ब्रेकिंग: पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई आज फिर बढ़ोतरी, 8वी बार बढ़ाए गए इतने दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को 9 दिन में 8वीं बार बढ़े। बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे बढ़े हैं। उपचुनाव के बाद 4 नवंबर 2021 को केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रु./ली. टैक्स घटाकर जो राहत दी थी, उसका असर अब खत्म हो चुका है। क्योंकि, 9 दिन में पेट्रोल 5.60 रु. महंगा हो गया है।

चार महानगरों में आज के कीमत अनुसार अपने घाटे की भरपाई के लिए तेल कंपनियां तेजी से डीजल पेट्रोल के दाम में इजाफा कर रही हैं. इस इजाफे के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101 रुपये के पार हो गया है.

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इसके बाद मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई पेट्रोल 106.69 रुपये और डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, कोलकाता में पेट्रोल 110.52 रुपये और डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Share Now

Leave a Reply