नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ 18 लोगों की हुई मौत, सामने आई ये वजह..

ANI

राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या 15 से बढ़कर 18 हो गई है

यह हादसा प्लेटफार्म 13 और 14 पर रात करीब 10 बजे हुआ, जब हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदलने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई। कई लोग कुचल गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई को एक प्रत्यक्षदर्शी हीरालाल महतो ने बताया, “जब यह घोषणा हुई कि प्लेटफ़ॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म 16 पर आएगी, तो इसके बाद दोनों तरफ़ से लोग आने लगे. ऐसे में भगदड़ मच गई.”

उन्होंने बताया, “ पुल के ऊपर ही लोग घायल हो गए थे. कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया. कोई भीड़ को कंट्रोल करने वाला नहीं था. प्रशासन यहां एक घंटे के बाद पहुंचा. अब तो यहां झाड़ू भी लग गई, सफ़ाई हो गई. मगर, जब भगदड़ मची थी, तब यहां कोई नहीं था.”

https://x.com/ANI/status/1890846427674480707?t=H8KFJVK5X09AWnwxITY2_A&s=19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे जाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि दी है,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुख पहुंचा है.”

“मेरी सहानुभूति उनके साथ है जिन्होंने अपनों को खो दिया. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. प्रशासन भगदड़ से प्रभावित होने वालों का पता लगा रहा है.”

Share Now

Leave a Reply