बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने CBI बनकर मारा छापा
मोबाइल रखवा,लाखों रुपये लेकर फरार.
जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया में 4 बदमाशों ने फर्जी CBI अफसर बनकर रेड मारी और जिसमे लगभग 35 लाख रुपए की लूट की है। मामला मानगो इलाके का है। करीब 11 बजे खुद को CBI अफसर बताते हुए एक बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुआ और उसने सभी से कहा कि छापा पड़ा है।
उसके बाद चोरों सभी के मोबाइल फोन भी रखवा दी,फिर एकाएक बैंक में दाखिल हो गए,जानकारी के अनुसार चार नकाबपोश लुटेरों ने बैंक पर धावा बोला। वो कितना पैसा लूटकर रफूचक्कर हुए हैं, यह अभी पता नहीं चला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पड़ताल में जुटी है।झारखंड में इससे पहले बोकारो में बैंक डकैती की वारदात हुई थी।
25 मिनट तक बैंक के अंदर मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए ये रेड चल रही है या लूट हो रही है। यहां तक कि बैंक के अंदर मैनेजर भी मौजूद थे। वो भी इनके झांसे में आ गया। पुलिस फिलहाल बैंक के अंदर और बाहर के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कर्मचारियों को एक केबिन में ले जाकर बंद कर दिया. चाबी मांगी और लॉकर खोलकर नकदी और गोल्ड लेकर चलते बने. बैंक के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर भी डकैत अपने साथ लेकर चले गये.