रांची रूट की 20 दिसंबर को ये ट्रेनें रहेगी रद्द,कुछ का रूट बदला

रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 20 दिसंबर को नहीं चलेगी। रांची रेल मंडल से ही चलने वाली हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का भी इस दिन परिचालन नहीं होगा। दरअसल, आद्रा मंडल अंतर्गत आद्रा-मेदिनीपुर रेल खंड पर मानव सहित समपार फाटक पर नॉर्मल हाईट सब-वे बनाया जा रहा है। इस कारण से ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जा रहा है।

रेल अधिकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को खड़गपुर से ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह हटिया से ट्रेन नंबर 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 दिसंबर को ट्रेन नंबर 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चन्द्रपुरा-महुदा- आद्रा-खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर रूट पर परिचालित की जानी है।

ट्रेन नंबर 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित मार्ग खड़गपुर-आद्रा-महुदा-चन्द्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर-टाटानगर-चांडिल–पुरुलिया-कोटशिला पर चलनी है। बता दें, इसके अतिरिक्त रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 18 दिसंबर और 25 दिसंबर को रांची से होकर चलने वाली 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जंक्शन-चुनार रूट पर होगा

Share Now

Leave a Reply