पटना में आगामी 23 जून दिन शुक्रवार को विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं का जुटान होगा. मिशन 2024 को लेकर अहम बैठक होने जा रही है. पहली बार विपक्षी एकता को लेकर कोई बड़ी बैठक हो रही है जिसमें कई सियासी दिग्गज शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉंफ्रेंस के जरिए बुधवार को दी.
महागठबंधन दलों सहित देश के विभिन्न विपक्षी पार्टियों की संयुक्त बैठक राजधानी पटना में आने वाली 23 जून को होने की घोषणा की गई है!
@LalanSingh_1 @yadavtejashwi #bihar #बिहार pic.twitter.com/S761t6MaFV
— RJD Media (@Media_RJD) June 7, 2023
तेजस्वी यादव ने बताया है कि इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी शामिल होंगी.
वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिव सेना (उद्धव गुट) चीफ़ उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे।