भारत में नही होगा टी-20 विश्व कप , UAE में 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे मैच , फाइनल 14 नवंबर को ।

टी-20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्तूबर से यूएई में किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ICC ने इसका जगह बदल दिया है. टूर्नामिंट UAE में होगा, लेकिन मेजबानी भारत ही करेगा.

सुपर 12 में होंगे 30 मैच 24 अक्तूबर से सुपर 12 राउंड के मुकाबले शुरू होंगे. इस राउंड में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांट कर कुल 30 मैच खेले जायेंगे. यह सभी मैच तीन वेन्यू टुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जायेंगे. 12 टीमों में चार टीमें पहले राउंड से क्वालिफाइ होकर आयेंगे.

दो ग्रुप में आठ टीमें प्लान के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में 12 मैच होंगे. आठ टीमों को दो ग्रुप में रखा जायेगा. दोनों ग्रुप की टॉप की दो-दो टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहले राउंड में शामिल होनेवाली आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पपुआ न्यू गिनी शामिल हैं.

Share Now

Leave a Reply