छात्र युवा शक्ति की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक शगुन बैंक्वेट हॉल मे संपन्न हुई ,इसमे नितेश यादव को पुनः रांची महानगर अध्यक्ष चुना गया ,एवं रोहित सिन्हा को रांची जिलाध्यक्ष चुना गया ।
इस बाबत संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार रौशन ने औपचारिक घोषणा की । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुमार रौशन ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के दौरान छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रद्धालुओं की सेवा मे पन्डालों मे तैनात रहेंगे ।
बैठक मे इस बात पर सहमति बनी ,कि सुदूर गाँव से घूमने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए बिहार क्लब मे सेवा शिविर का कंट्रोल रूम बनाया जायेगा ।
पूरे शहर को 5 जोन मे बाँटा गया है। पांचो जोन के प्रभारी की घोषणा जल्द की जाएगी ।
संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार रौशन ने पुरानी कमिटी को भंग कर दिया एवं कहा की जल्द ही नई कमिटी की घोषणा की जायेगी ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोहित सिन्हा ने कहा जल्द ही संगठन की नगर निगम और जिला प्रशाशन के साथ सामंजस्य बिठाकर उन्हे समस्याओं से अवगत कराएगा ।
मौके पर महेश् कु मनीष को केंद्रीय उपाध्यक्ष , शशांक तिर्की को केंद्रीय कोषाध्यक्ष, अमित मुंडा को केंद्रीय प्रवक्ता , बिरु सिंह को केंद्रीय महासचिव एवं मुकेश सोनी को रांची महानगर उपाध्यक्ष बनाया गया एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।