खूंटी में दिखा विलुप्त वन्यजीव गोह… देखते ही मच गई अफरा-तफरी

खूंटी: खबर यह है कि झारखंड के खूंटी जिला के सिलादोन गांव में एक विलुप्त प्राय छिपकली प्रजाति का वन्य जीव दिखाई दिया है। लोगो ने जब इस विलुप्त वन्यजीव को देखा तो चारो तरफ अफरा- तफरी मच गई। यह जीव जंगली क्षेत्र से भटक कर खूंटी के एक मोबाइल दुकान में जा घुसा।

इस दौरान वन विभाग के ए.सी.एफ अर्जुन बड़ाईक ने बताया कि इसे मॉनिटर लिजर्ड कहते हैं जिसका क्षेत्रीय भाषा में इसे “गोह” कहा जाता है। खूंटी में मिले इस गोह की लंबाई 3 से 3.50 फ़ीट एवं करीब 6 किलो वजन है।

यह वर्तमान में विलुप्त प्राय है इसका अपने शरीर की बनिस्बत आहार छोटा है। यह उड़नेवाला चींटी, फतिंगा, टिड्डी, दीमक आदि खाता है।

पहले के लोग इसे मार कर इसकी चमड़ी का उपयोग करते थे। इसके चमड़े से लोग सारंगी वाद्य यंत्र बनाते थे।

ऐसे जीवों की संख्या घटती जा रही है। अर्जुन बड़ाईक ने बताया कि इसे घनघोर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।

Share Now

Leave a Reply