झारखंड में गर्मी से लोगो में हाहाकार मच गई है लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया,आसमान से तो मानो आग के गोले बरस रही है. हाल ये ही कि झारखंड के 24 में से 23 जिले का तापमान बुधवार को 40 के ऊपर चला गया. उससे पहले 17 जिलों का तापमान 40 के पार था. सबसे अधिक तापमान गढ़वा जिले का था. जहां का पारा 48.0 डिग्री सेल्सियस था. जबकि पलामू जिले में 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
राज्य के 18 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लू लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें कोल्हान के छह, पलामू के पांच समेत गुमला, गिरिडीह और खूंटी केएक-एक व्यक्ति शामिल है। कोल्हान के सरायकेला में चार और प. सिंहभूम और घाटशिला के गालूडीह में एक-एक मौत हुई है।
फिलहाल मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 31 मई यानी आज इसी तरह की गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पलामू प्रमंडल के साथ कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान हीट वेव चलने की संभावना जताई जा रही है.