‘भारत जोड़ो यात्रा में’ शामिल हाथों में हाथ डाले राहुल गांधी के साथ चलने पर मचा बवाल,जानिए कौन है यह महिला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की एक तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

ऐसी ही एक तस्वीर शनिवार यानी 29 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर शेयर की गई. इस तस्वीर में राहुल गांधी यात्रा के दौरान एक महिला का हाथ पकड़े दिख रहे हैं.

बीजेपी समर्थक और ट्विटर पर ख़ुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वालीं प्रीति गांधी की इस तस्वीर पर की टिप्पणी सोशल मीडिया पर विवादों में है.

इसी फोटो के जरिए प्रीति गांधी राहुल गांधी के चरित्र पर सवाल उठाती दिखीं। जिसके बाद अब कांग्रेस ने प्रीति गांधी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा कि, आप बिना समय गंवाए तुरंत अपना इलाज करवाइए। आपकी यह मानसिक स्थिति आपके परिवार व पड़ोस के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है। वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि, हां वह अपने परदादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और हमारे इस महान देश को एकजुट कर रहे हैं। इसके अलावा आपके बचपन के दुख गहरे हैं और आपका बीमार दिमाग इसका सबूत हैं। आपको इलाज की जरूरत है।

देश के पहले प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के परनाना जवाहर लाल नेहरू को लेकर सोशल मीडिया पर एक अभियान चलता है, जिसमें नेहरू की महिलाओं के साथ तस्वीरें शेयर की जाती रही हैं. साथ ही एडविना माउंटबेटन से नेहरू के रिश्ते पर भी आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया और वॉट्स ऐप पर शेयर किए जाते रहे हैं.

इस ट्वीट को शेयर करते हुए पूनम कौर लिखती हैं, ”राहुल गांधी की परवाह, सम्मान और औरतों के प्रति रवैया एक ऐसी चीज़ है, जिसे मेरा दिल छू लिया. बुनकरों के मुद्दे सुनने के लिए धन्यवाद राहुल जी. बुनकरों की टीम के साथ मैं आपका धन्यवाद करती हूं.”

तेलंगाना कांग्रेस ने इस तस्वीर को ट्वीट किया, ”कोई भी आकर ऐसे यात्रा में हिस्सा ले सकता है. हमारा मक़सद है कि लोगों की समस्याएं सुनना, मज़बूत और बेहतर भारत बनाना और संवाद जारी रखना.”

Share Now

Leave a Reply