बिहार में सरकारी नौकरियों की भरमार,75 हजार पुलिसकर्मियों के पदों पर होगी भर्ती,कैबिनेट का फैसला..

File Pic

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर लगी। नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 75,544 पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसमें पहले चरण में 48,447 और दूसरे चरण में 19,288 पद भरे जाएंगे। वहीं डायल 112 के प्रथम चरण के लिए पुलिस संवर्ग एवं गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7808 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर सीधी नियुक्ति के 48447 पद एवं द्वितीय चरण के 19288 पद समेत कुल 67735 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

माना जा रहा है कि महागठबंधन के साथ सरकार बनने के बाद यह सबसे बड़ा फैसला कैबिनेट का है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। इसमें यह अहम फैसला माना जा रहा है। बिहार पुलिस की सुदृढ़ीकरण और जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकता आधारित पुलिस की सीधी नियुक्ति की जाएगी।

दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। जिसके बाद राज्य सरकार लगातार नियुक्ति पत्र और नए पद सृजित कर रही है। इस ओर ये बड़ा कदम माना जा रहा है।

अब तक जितने भी नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने बांटे हैं, उस पर बीजेपी यह दावा करती है कि जब वह सरकार में शामिल थी, तबकि बहालियां थी और यह नियुक्ति पत्र सिर्फ आई-वाश करने के लिए दिया जा रहा है।

Share Now

Leave a Reply