फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, ऊर्जा विशेषज्ञ ने बताई वजह

JR DESK: केंद्र सरकार ने तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की। इसके बाद 4 नवंबर से पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम हो गई। लेकिन ऊर्जा विशेषज्ञ का मानना है कि ईंधन अभी भले ही सस्ता हो गया हो, लेकिन आने वाले महीनों में पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक प्रमुख वजह कोरोना महामारी भी है।

ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा ने एक बातचीत में कहा, “आज के ने समय में देश अपनी जरूरत का करीब 86 फीसदी तेल आयात करता है। ऐसे में तेल के दाम किसी सरकार के हाथ में नहीं हैं। पेट्रोल और डीजल दोनों ही नियंत्रण मुक्त वस्तुएं हैं। जब भी मांग और आपूर्ति में असंतुलन होता है तो कीमतें बढ़ती हैं।”

Share Now

Leave a Reply