JPSC की कार्यकारी अध्यक्ष बनी झामुमो नेता की पत्नी,सीएम हेमंत सोरेन ने दी सहमति

JPSC की कार्यकारी अध्यक्ष बनी झामुमो नेता की पत्नी,सीएम हेमंत सोरेन ने दी सहमति.

सीएम हेमंत सोरेन ने पार्टी के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य की पत्नी डॉ. अजिता भट्टाचार्य को अध्यक्ष का प्रभार सौंपने का फैसला किया है। वे कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगी। फिलहाल वे आयोग की सदस्य हैं।

बता दें, इसी माह पांच तारीख को जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद से अध्यक्ष का पद खाली है। इस अहम आयोग का अध्यक्ष नहीं होने से प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन, इंटरव्यू और परीक्षा संबंधी निर्णय नहीं हो पा रहे थे। हालांकि, जेपीएससी में सदस्य के तीन पदों पर डॉ अजिता भट्टाचार्य, प्रो. अनिमा हंसदा और डॉ जमाल अहमद कार्यरत हैं, लेकिन सारे अहम निर्णय अध्यक्ष ही लेते हैं, इसलिए आयोग का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

इसे पढ़े-दिशा पटानी ने की बोल्डनेस की हदें पार हॉटनेस देख फैंस का हुआ ये हाल, देखें Pic

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ. भट्टाचार्य को जेपीएससी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। अब कार्मिक विभाग सरकार के इस फैसले पर राज्यपाल की सहमति लेकर अधिसूचना जारी करेगा।

जेपीएससी अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण भूमि संरक्षण निदेशक, गव्य विकास निदेशक सहित एक दर्जन प्रतियोगी परीक्षाएं और इंटरव्यू रूके हुए हैं। झारखंड हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद महत्वपूर्ण असिस्टेंट इंजीनियर के लिए जारी इंटरव्यू को जल्द समाप्त कर अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाना है।

इसे पढ़ें-पलक तिवारी ने लाल साड़ी पहन बोल्ड अंदाज में दिखाई जलवा,फैंस ने किये ऐसे कमेंट देखे Pic

Share Now

Leave a Reply