बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे आतंकी, पाकिस्तान से भेजे गये थे हथियार,इस तरह पुलिस ने पकड़ा.
हरियाणा में करनाल की पुलिस ने चार संदिग्ध चरमपंथियों को हिरासत में लेने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि उनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.
करनाल के पुलिस अधीक्षक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अभियुक्त पाकिस्तान में एक व्यक्ति से संपर्क में थे, जिसने उन्हें तेलंगाना के आदिलाबाद में ये हथियार और विस्फोटक ले जाने को कहा था. उन्होंने बताया कि इस मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक ने ये भी दावा किया है कि अभियुक्त गुरप्रीत को सीमापार से भेजा गया विस्फोटक मिला था. ये विस्फोटक ड्रोन के माध्यम से फ़िरोज़पुर ज़िले में भेजे गए थे.
Haryana | The accused were taking the current consignment of explosives to a place near Nanded from Ferozepur, Punjab. FIR registered under Explosive Substances Act & UAPA. 1 country-made pistol, 31 live cartridges and three containers with explosives recovered: SP Karnal pic.twitter.com/AguEAl02KF
— ANI (@ANI) May 5, 2022
साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि पहले अभियुक्तों ने नांदेड तक ये विस्फोटक पहुँचाए भी थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अभियुक्त उस समय विस्फोटक के साथ पकड़े गए, जब वे हरियाणा से गुज़र रहे थे. उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस इस मामले में विस्तृत जाँच कर रही है।
इनको पकड़ने के लिए IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और इन्हें गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि संदिग्धों की जो गाड़ी है उसकी तलाशी रोबोट की मदद से ली गई. ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें और ज्यादा विस्फोटक होने की आशंका पुलिस को थी. आतंकियों के पास इतनी गोलियां और बारूद बरामद हुआ है जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम देने में सक्षम थे।