राँची: दरसअल मामला ये है कि कोरोना काल मे RIMS में टी एंड एम सर्विसेज कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विज्ञापन निकालकर 749 कर्मियों की बहाली की गई थी। जिसमे स्टाफ नर्स, मल्टी परपस वर्कर/ हॉस्पिटल अटेंडेंट, एनएसथीसिया टेक्निशियन,स्वीपर,अटेंडेंट,लैब टेक्नीशियन, सैनिटरी,ट्रॉली मैन और सिक्योरिटी गार्ड की बहाली हुई थी। जिन्हें 2 महीने तक काम कराने के बाद अब काम से हटाया जा रहा है।
इसी को लेकर रिम्स में उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर नर्सें अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रही हैं,इन सभी कर्मचारियों का आरोप है कि कोरोना के आपदा काल में इन्हें आनन-फानन में काम पर रखा गया। अब बिना किसी नोटिस के काम से निकाला जा रहा है। स्थिति को देखते हुए मौके पर बरियातू पुलिस पहुंच गई हैं। पुलिस को अलर्ट मोड में रखा गया है। विज्ञापन में यह जिक्र किया गया था कि इनकी नियुक्ति न्यूनतम तीन माह और अधिकतम 1 साल के लिए की जाएगी। लेकिन कर्मचारियों को 2 महीने काम कराने के बाद बगैर वेतन दिए हटाया जा रहा है।