RJD उम्मीदवारों के नाम हुआ तय, लालू यादव की बेटी मीसा और पूर्व MLA फैयाज अहमद जाएंगे राज्यसभा..

आरजेडी उम्मीदवारों के नाम हुआ तय, लालू यादव की बेटी मीसा और पूर्व MLA फैयाज अहमद जाएंगे राज्यसभा..

बिहार: राज्‍यसभा चुनाव को लेकर यह राष्‍ट्रीय जनता दल से बड़ी खबर है। आरजेडी ने अपने राज्‍यसभा प्रत्‍याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी व सीटिंग राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती तथा मधुबनी के बिस्‍फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद पार्टी के प्रत्‍याशी होंगे।

वहीं बताया जाता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एमवाई समीकरण से आगे निकल कर ए टू जेड समीकरण बनाने की कवायद में जुटे हैं। लिहाजा वो मीसा भारती और फैयाज अहमद में से किसी एक की जगह कोई भूमिहार उम्मीदवार देने के पक्ष में थे। फैयाज अहमद के नाम पर अंतिम मुहर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लगाई

बता दें कि मीसा भारती अभी राज्य सभा की निवर्तमान सांसद हैं। उनका कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है। अभी राज्यसभा में राजद के के पांच सांसद प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती हैं।

इसे पढ़ें-जिले का नाम बदलने पर गुस्साए भीड़ ने मंत्री का घर फूंका, बस को किया आग के हवाले..

राजद ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इन नामों को तय कर लिया गया है और शुक्रवार को 11:30 बजे राज्‍यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे. मीसा भारती के नाम को लगभग तय माना जा रहा था लेकिन दूसरे नाम पर लगातार संशय बरकरार था.

राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के चयन की पूरी जिम्मेदारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कंधे पर थी. लालू यादव बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे.उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ ही पटना पहुंची. एयरपोर्ट पर मीसा भारती ने मीडिया को प्रतिक्रिया भी दी थी.

इसे पढ़ें-ईशा गुप्ता ने पार की बोल्डनेस हदे,शेयर की ऐसी तस्वीर रह जाएंगे हैरान, देखें Pic

Share Now

Leave a Reply