बदायूं: मामला बदायूं के फैजगंज थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है , मिली जानकारी के अनुसार एमएफ़ हाइवे पर कब्रिस्तान के पास शुक्रवार को एक प्रेमी 15 से 20 साथियो के साथ अपनी शादी शुदा प्रेमिका को लेने के लिए आ पहुँचा, जिसके बाद करीब आधे घंटे तक वहाँ तमाशा चलता रहा जिसके बाद युवक ने दबंगई के बलबूते अपनी शादीशुदा प्रेमिका को अपनी बाइक पर बैठा लिए और सब वहाँ से फरार हो गए।
हैरान करने वाली बात यह है कि जब ये सारा तमाशा हो रहा था उस वक़्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, और साथ ही साथ महिला का पति भी मौजूद था । प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को उसके पति के सामने ही अपनी गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गया । काफी देर तक वहाँ जुटे लोगो को कुछ समझ मे नही आ रहा था, बाद में यह साफ हो पाया के मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
पुलिस जांच में मामला जो उभर कर के सामने आया वह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया गया। बताया जा रहा है की संभल जिले के धनारी क्षेत्र का रहने वाला युवक का युवती के साथ काफी लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, इसी बीच युवती की शादी किसी और व्यक्ति से हो गई मगर युवक और युवती का मिलना जुलना जारी था । इस बात की भनक युवती के ससुराल वालों को हुई तो उन्होंने ने इसका विरोध किया जिसकी जानकारी युवती ने अपने प्रेमी को दें दी जिसके बाद युवक अपने साथियों के साथ वहाँ पहुच कर युवती को ले उड़ा।