राँची : रिम्स में अपनो के कंधे की आस लगाए लावारिश शवों का हुआ आज अंतिम संस्कार।

Rims dead body

Ranchi: महीनों से रिम्स शवगृह में अपनो की आस में पड़े 33 शवों को आज रविवार को मुक्ति मिल गई. रांची की संस्था मुक्ति ने 33 लावारिश लाशों का जुमार पुल के नीचे सामूहिक अंतिम संस्कार कर दिया.

धार्मिक परम्पराओं का निर्वहन करते हुए लाशों का अंतिम संस्कार किया गया.मुक्ति ने लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार की यह पहल हजारीबाग मुर्दा कल्याण समिति की प्रेरणा से शुरू की है. रांची में पहले हजारीबाग मुर्दा कल्याण समिति ही लावारिश लाशों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया करती थी. लेकिन अब मुक्ति ने भी ये जिम्मेदारी उठा ली है. संस्था के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार संस्था ने बीते तीन साल में 501 लावारिस लाशों का न सिर्फ अंतिम संस्कार किया बल्कि धार्मिक रीति रिवाजों के तहत गरीबों को सामूहिक भोजन और मृतक के नाम पर दान का भी काम किया.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: