लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज ने रिटायरमेंट से पहले की शादी इतने साल छोटी है वकील दुल्हन

चारा घोटाले के दो मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह ने शनिवार को नूतन तिवारी के साथ शादी रचाई। नूतन गोड्डा कोर्ट में वकालत करती हैं, जबकि शिवपाल सिंह यहां जिला जज प्रथम श्रेणी के पद पर हैं। यहां एक वकील और जज के बीच पहले प्यार हुआ और अब दोनों ने शादी रचा ली. जज 59 साल के हैं और वे 9 साल छोटी वकील और बीजेपी नेत्री दुल्हन के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. दूल्हा बने जज चारा घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाकर चर्चा में आए थे

जज की पत्नी और नूतन के पति का निधन हो चुका है। जज शिवपाल सिंह 30 मार्च 2023 को रिटायर होने वाले हैं।

इसे पढ़ें-दूल्हे दुल्हन की इस जोड़ी को देख लोगो के उड़ गए होश,इस तरह जता रहे प्यार,देखें Video

गोड्डा के एक वकील इस शादी के साक्षी बने. उन्होंने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जज शिवपाल सिंह की पत्नी का करीब दो दशक पहले देहांत हो गया था. गोड्डा की तेजतर्रार भाजपा नेत्री और बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता नूतन तिवारी के पति का भी कुछ साल पहले देहांत हो गया था. अच्छी बात यह है कि दोनों ने अपने परिवार की रजामंदी से ये शादी की है.

करीना कपूर ने शेयर कर दी ऐसी फोटोज़ देखते ही लोग हुए हैरान कर रहें ऐसे ऐसे कमेंट, देखे PIC

जज शिवपाल सिंह और नूतन तिवारी रविवार को एक दूजे के हो गए. शिवपाल सिंह और नूतन तिवारी की मुलाकात गोड्डा कोर्ट परिसर में ही हुआ था. गोड्डा कोर्ट में ही भाजपा नेत्री नूतन तिवारी अपनी सेवा देती थी. पहले दोनों में जान पहचान हुई. फिर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. फिर दोनों की निगाहें प्यार में बदल गया और यह प्यार शादी के बंधन में बंध गया.

विधानसभा में आज विश्वास मत पेश करेगी हेमंत सोरेन की सरकार, रायपुर से रांची लौटे विधायक

महिला सांसद ने बोल्ड अंदाज में शेयर कर दी तस्वीर,सोशल मीडिया में जमकर वायरल, देखें Pic

Share Now

Leave a Reply