फ़िल्म ‘RRR’ ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है,वही बतां दे की यह मूवी 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस करके इतिहास रच दिया है। 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ‘RRR’ तीन दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।
वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन ने तीन दिन में टोटल 126 करोड़ रुपए से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया है। तरण आदर्श ने दूसरी पोस्ट में बताया कि ‘RRR’ के हिंदी वर्जन ने इंडिया में तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए।
#RRR is setting new BENCHMARKS… ₹ 500 cr [and counting]… WORLDWIDE GBOC *opening weekend* biz… EXTRAORDINARY Monday on the cards… #SSRajamouli brings back glory of INDIAN CINEMA. Note: Non-holiday release. Pandemic era. pic.twitter.com/ztuu4r9eam
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2022
तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में कहा ‘RRR’ को सेंसेशनल बताते हुए कहा है कि इसका हिंदी वर्जन कोरोना काल में सिंगल-डे में 30 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया है। ऐसा करने वाली भी ये पहली फिल्म बन गई है।
साथ ही ‘RRR’ ने पहले हफ्ते के रविवार को कमाई करने के मामले में कोरोना काल में रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’ (26.94 करोड़), ’83’ (17.41 करोड़), ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ (15.30 करोड़) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (15.10 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
WEEK 1: *SUNDAY* BIZ… THE TOP 5 [PANDEMIC ERA]…
1. #RRR [#Hindi]: ₹ 31.50 cr
2. #Sooryavanshi: ₹ 26.94 cr
3. #83TheFilm: ₹ 17.41 cr
4. #GangubaiKathiawadi: ₹ 15.30 cr
5. #TheKashmirFiles: ₹ 15.10 cr
Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/WiOyMTnDGr— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2022
इसे पढ़े-बॉयफ्रेंड ने प्रेम के जाल में फंसा कर महिला मुखिया के साथ हुआ फरार
इसे पढ़े-सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में रोजगार देने को लेकर कही बड़ी बात..