झारखंड में बड़ा रेल हादसा टला, टूटे हुए पुल पर आ रही थी ट्रेन फिर हुआ ये..

झारखंड के गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड स्थित भंडारीडीह के पास रेलवे की एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं सुबह गिरिडीह से मधुपुर जाने वाली डीएमयू ट्रेन इसके ऊपर से होकर गुजरने वाली थी। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों की समझदारी से एक बड़ा हादसा टल गया।

ट्रेन पुल से गुजरने वाली थी तभी 200 मीटर पहले ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया और खाली ट्रेन को पुल से निकाला गया। फिर से यात्री को बिठा कर ट्रैन को रवाना किया गया।

वहीं अचानक ट्रेन के रूक जाने से यात्री हैरान हो गए। लोगों को बताया गया कि आगे पुलिया क्षतिग्रस्त है। इसके बाद सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार दिया गया। इसके बाद धीरे- धीरे ट्रेन को पार कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद इस काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

इसे पढ़े-शादी का झांसा देकर कई सालों तक बॉयफ्रेंड प्रेमिका का करता रहा शोषण,फिर हुआ ये..

इसे पढ़े-अलर्ट: झारखंड के इन जिलों मे चलेगी लू , मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Share Now

Leave a Reply