फ़िल्म गदर 2 ने 15 अगस्त को मचाया धमाल,कर दी इतनी बड़ी कमाई,रचा इतिहास

सनी देओल और मनीषा पटेल की फिल्म गदर 2 थिएटर्स में कब्जा जमा चुकी है। फिल्म को 22 साल पहले आई गदर जितना ही प्यार मिल रहा है। रिलीज के महज 5 दिनों में गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया। स्वतंत्रता दिवस पर तो फिल्म ने ऐसी कमाई कि सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।

फ़िल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, “गदर-2 ने 15 अगस्त को ऐतिहासिक कमाई की है. फ़िल्म ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तारीख़ को किसी भी भारतीय फ़िल्म ने कभी इतने रुपये नहीं कमाए हैं.”

इसी के साथ ‘गदर-2’ की अब तक की कुल कमाई 228 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है.

गदर-2 फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 40, शनिवार को 43, रविवार को 51 करोड़ रुपये की कमाई की.

गदर-2 फ़िल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और फ़िल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा बतौर एक्टर हैं.

सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं गदर-2 के लिए शुरू से ही घबराया हुआ था. वो हमारी एक ऐसी फिल्म है कि मैं नहीं चाहता था कि कहीं उसका स्वाद खराब हो जाए.

Share Now

Leave a Reply