बिहार के सुपौल जिले से दिल दहला देने वाली बात सामने आई है आपको बता दे कि एक 18 वर्षीय पुत्र रामानंद सदा गुरुवार की देर शाम 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार पर चढ़ गया। उसे पोल पर चढ़ता देख ग्रामीणों ने जगदीशपुर फीडर को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई। युवक तीन घंटों तक तार पकड़कर झूलता रहा। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रही। पुलिस और बिजली विभाग के कर्मी पहुंचे।
मिली जानकारी अनुसार उक्त युवक रामानंद सादा मानसिक रूप से विक्षित है। माता-पिता के नहीं रहने के कारण युवक की देखभाल उनके दादा-दादी के द्वारा किया जाता है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार वाले से 25 रुपये मांगे. परिवार वालों ने रुपये देने से मना कर दिया और युवक ने जान की बाजी लगाकर बिजली के तार पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा।
यो यो हनी सिंह का हुआ तलाक, पत्नी को दिए इतने रुपये , पूरी खबर पढ़े
यह देखस्थानीय लोगों की सूचना पर बिजली विभाग की टीम और रतनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत दलबल के साथ पहुंची। रतनपुर पंचायत के उपमुखिया संजय कुमार यादव व रतनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद युवक को तार से उतारा जा सका।
ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को युवक की बिजली खंबे पर चढ़ने की सूचना दिया गया।बिजली विभाग बिजली को ब्रेक कर कई बिजली मिस्त्री मौके पर पहुंच युवक को उतारने की कोशिश किया।