पुणे: महाराष्ट्र के पुणे स्वारगेट इलाके में नेहरु स्टेडियम के पास हीराबाग चौक का ये मामला है। जहाँ एक लड़की ने बीच सड़क में काफी देर तक ड्रामा किया लड़की बीच सड़क में जाकर लेट गई, लड़की की ऐसी हरकत देख कर रास्ते मे चलने वाले लोग काफी हैरान हो गए। लड़की शरारत कर रही थी या नशे में थी ये किसी को समझ नही आ रहा था।
सड़क के बीचो-बीच बैठकर एक लड़की ने राहगीरों को खूब परेशान किया। वह कभी जोर-जोर से चिल्लाती, तो कभी गाड़ियों को रोकने का प्रयास करती। कुछ देर के लिए तो इस लड़की ने ट्रैफिक ही जाम कर दिया। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कुछ लोगों ने उसे सड़क से हट जाने के लिए कहा, लेकिन उसने माना नही और ऐसी हरकत करना जारी रखा। लड़की की अजीब हरकतों की वजह से लोग परेशान हो गए। वे समझ नहीं पा रहे थे, कि आखिर क्या करें।
हालांकि लड़की का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे की इसमें भूत आ गया था। हालांकि अब तक ये बात सामने नही आ पाई।