मध्य प्रदेश में शादी में हुई गड़बड़ी बिजली हो गई गुल और बदल गईं दुल्हनें।
मध्यप्रदेश में बिजली की आंख मिचौली 2 दूल्हा-दुल्हन पर भारी पड़ते-पड़ते बच गई। हुआ यूं कि शादी वाले घर में लाइट चली गई। इससे दुल्हनों की अदला बदली हो गई। इस दौरान एक कमरे में माता पूजन की रस्म निभाई जा रही थी।
वही आपको बता दे कि यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन के चंदूखेड़ी के पास असलाना गांव का है। जहां एक शादी रस्म के दौरान बिजली गुल हो गई।
इसे पढ़ें-सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली सगाई? तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी गुडन्यूज, देखे PIC
जिससे शादी में चल रही रस्मों के दौरान दो दुल्हनें आपस में बदल गईं। अंधेरा होने के कारण रस्म के दौरान वे अपने होने वाले पति के साथ नहीं बैठकर एक-दूसरे के दूल्हे के साथ बैठ गईं।
इस वजह से माता पूजन की रस्म दुल्हनों ने अलग-अलग दूल्हों के साथ अदा की लेकिन फेरे से पहले बिजली आ जाने की वजह से इस गलती का पता चल गया और शादी के फेरे दुल्हनों ने अपने अपने पति के साथ ली.
ऐसे में एक जैसे ड्रेस में होने से वजह से दुल्हनों को दूल्हों को पता नहीं चला और निकिता ने गणेश जबकि करिश्मा ने भोला के साथ मातृ पूजन की रस्म पूरी कर ली. जिस कमरे में पूजा हो रही थी, वहां भी अंधेरा होने से यह ग़लती बनी रही. दुल्हनों के घूंघट में होने से भी ये बात किसी को समझ नही आई.
ग़लती का पता रात में 12.30 बजे उस समय लगा जब बिजली आ गई. ऐसे में रस्म को दोबारा करना पड़ा. इसके बाद सुबह 5 बजे निकिता ने भोला और करिश्मा ने गणेश के साथ ही फेरे लिए.