बिहार में अब आईपीएल और इंटरनेशनल और इंडिया का भी मैच होगा। इस बात का ऐलान खुद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया है। दरअसल आज से बिहार में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स की शुरुआत हो गई है। इसी मौके पर उन्होंने इस बात का ऐलान किया।
इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में खेल को लेकर लगातार बदलाव होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी जल्द आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में खेल का का अलग विभाग बनाया गया है और खेल को लेकर लगातार बेहतर काम किए जा रहा है।
क्रिकेट की तरह राजनीतिक पिच पर भी छक्का लगाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम टीम पर विश्वास करते हैं. एक व्यक्ति छक्का लगाये और पीछे से टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे यह भी ठीक नहीं है. राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग से खेल विभाग बनाया गया है. हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और मज़बूती से काम कर रही है. राजनीति में सभी के सहयोग से खेला जाता है. बिहार के लोग प्रतिभाशाली हैं और उन्हें अवसर दिया जा रहा है।