बिहार में 30 साल में विकास ना होने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार कहा-Who is He?
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीते दिनों पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये दावा किया था कि बिहार में बीते तीस वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए हैं. लालू यादव या नीतीश कुमार किसी ने भी विकास के कार्य नहीं किए. प्रशांत के इस बायन पर अब विवाद शुरू हो गया है.
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीके के इस बयान इस तरह जवाब देते हुए कहा है कि तेजस्वी ने पटना एयरपोर्ट पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशांत किशोर के बयान का कोई मतलब ही नहीं है. उस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए. उनके बयान का कोई आधार नहीं है. वो कहां से आए हैं, कहां जाते हैं, कहां बैठते हैं मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. Who is he? उनका राज्य की राजनीति में अब तक कोई महत्व रहा ही नहीं है. बेवजह उन्हें अहमियत दी जा रही है।
Bihar | Prashant Kishor's statement does not make any sense. I am not aware of his whereabouts, who is he? He has never been a factor in anything so far: RJD leader Tejashwi Yadav on Prashant Kishor's statement about Bihar has not seen any development in the last 30 years (07.05) pic.twitter.com/YCXdCRetHc
— ANI (@ANI) May 8, 2022
तेजस्वी ने कहा, ” सीएए-एनआरसी को लेकर हमार स्टैंड शुरुआत से ही स्पष्ट रहा है. हमने संसद में भी इसका विरोध किया है. मुझे नहीं लगता कि आने वाले समय में ये बिहार में लागू होने वाला है. विपक्ष की सभी पार्टियों के नेता एक जुट होकर इस मुद्दे के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. जेडीयू ने तो कानून का संसद में समर्थन किया है. ऐसे में जब समर्थन में मत दिया है तो बयान का क्या मतलब है.
यह भी पढ़ें-अलर्ट: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज,तबाही मचाने आ रहा है तूफान,इस दिन होगी बारिश