विदेश से तेजस्वी यादव पहुंचे पटना,आते ही किया हमला,बोले-भाजपा वालों का किया जायेगा सर्जरी

विदेश से रविवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना पहुंचे। साथ में लालू यादव भी मौजूद थे। आते ही तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। CBI की चार्जशीट पर पहली बार डिप्टी सीएम ने कहा केस में दम नहीं है। यह कोई पहला चार्जशीट नहीं है,यह केवल न्यूज़ ब्रेकिंग और टीआरपी के लिए इमेज को बदनाम करने के लिए इनलोगों के द्वारा साजिश किया जाता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार मजबूती से चल रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन इसलिए बना ही था कि देश के संविधान को बचाए, विकास के रास्ते पर हमलोग चलें इसलिए गठबंधन देश के हित के लिए बना है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का मतलब ही है भारतीय झूठा पार्टी।नीतीश जी के नेतृत्व में महागठबंधन पार्टी मजबूती से चल रहा है। नीतीश जी लालू जी, लोहिया और कर्पूरी जी के शिष्य रहे हैं। हम लोग भाजपा से डरने वाले लोग नहीं हैं। अभी तो हम लोग एकजुट हो रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब एकजुट होकर इन भाजपा वालों का सर्जरी किया जाएगा तो यह लोग कहां-कहां फेंकायेंगे पता नहीं चलेगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इतने सालों से एजेंसियां कहां थी। पहला चार्जशीट 2017 में दर्ज किया गया था। 2017 से अब 2023 हो गया। इतने सालों तक एजेंसियां क्या कर रही थी।

Share Now

Leave a Reply