तेजस्वी यादव तमिलनाडु हुए रवाना ,सीएम नीतीश का निकलने से पहले दौरा रद्द,सामने आई ये वजह

विपक्षी एकता की बैठक से 3 दिन पहले यानी मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु जा रहे थे। नीतीश कुमार वहां से सीएम एमके स्टालिन से मिलने वाले थे। उनके साथ डिप्टी सीएम भी तमिलनाडु जा रहे थे। तेजस्वी निकले, अंत समय में मुख्यमंत्री नीतीश नहीं गए।

सीएम के तमिलनाडु जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। तेजस्वी एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीएम का इंतजार कर रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर नीतीश की तबीतय बिगड़ गई और उनका तमिलनाडु जाने का कार्यक्रम स्थगित हो गया। जिसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अकेले ही तमिलनाडु के लिए रवाना होना पड़ा.

बताया जा रहा है कि विपक्षी एकता की बैठक से पहले नीतीश और स्टालिन की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि नीतीश कुमार एमके स्टालिन को विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देने जा रहे हैं। यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी। ऐसा इसलिए भी कि सियासी गलियाारे में यह चर्चा है कि एमके स्टालिन कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। इसलिए सीएम नीतीश कुमार खुद तमिलनाडु जाकर उनसे बात करेंगे और विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देंगे।

Share Now

Leave a Reply