राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी के नेता सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
ये नोटिस सुधाकर सिंह के हालिया बयान को लेकर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कृषि विभाग में भ्रष्टाचार हुआ और नीतीश कुमार इसके लिए ज़िम्मेदार हैं..
राजद ने भेजे नोटिस में कहा है कि आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का बार बार उल्लंघन किया. राजद के अधिवेशन में प्रस्ताव पास हुआ था कि गठबंधन के मामलों में सिर्फ लालू यादव के अलावा तेजस्वी यादव बयान देने के लिए अधिकृत हैं. लेकिन आपने इस प्रस्ताव का लगाातर उल्लंघन किया. आपके बयान लगातार उन ताकतों को बल देते हैं, जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं. आपके बयान देश-प्रदेश और राजद के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं।
RJD issued a show cause notice to party leader Sudhakar Singh over his comments against Bihar CM Nitish Kumar.
Party asked him to submit his reply within 15 days. pic.twitter.com/Ral0M8rilG
— ANI (@ANI) January 18, 2023
सुधाकर सिंह नीतीश कुमार को लगातार तानाशाह कहते चले आ रहे हैं. हाल ही में छपरा में हुए शराब कांड के लिए भी उन्होंने सीएम नीतीश को जिम्मेदार ठहराया था. सुधाकर सिंह का कहना था कि उस जनसंहार के लिए सीधा मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं.
पार्टी महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी के हस्ताक्षरित नोटिस में कहा गया है कि “आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. संज्ञान में आया है कि एक बार पुनः आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया. आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ़ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बात रखने के लिए अधिकृत हैं.”
“राष्ट्रीय जनता दल के संविधान की धारा-33 के नियम-22 के तहत आप कृपया 15 दिनों के अंदर यह स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक की जाए.”