बिहार : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पटना से आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. तेजप्रताप को काफी बुखार है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बड़े भाई की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाई का हालचाल लेने उनके आवास पर पहुंचे हैं , साथ ही डॉक्टर की टीम को साथ लेकर आए ।
इसके पहले बीते साल बिहार चुनाव के समय अक्तूबर महीने में भी तेजप्रताप यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई थी और वो बेहोश होकर गिर पड़े थे.
करीबी सूत्रों की माने तो तेजप्रताप को काफी तेज बुखार है. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. फिलहाल उनके आवास पर ही डॉक्टर तेजप्रताप का इलाज कर रहे हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर उनके आवास के बाहर एक एम्बुलेंस तैनात है. ताकि स्थिति बिगड़ने पर उन्हें जल्द से जल्द किसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सके.
तेजप्रताप यादव की रात में अचानक तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी, तेजस्वी भी तुरंत पहुंचे .@TejYadav14 @yadavtejashwi pic.twitter.com/OHidnI27sS
— झारखंड रिपोर्टस (@JHReporters) July 6, 2021