बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर साइकिल के साथ सड़क पर नजर आए. राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद अपने आवास साइकिल से ही गए. इस दौरान मीडिया से पूछने पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चला रहे हैं. लालू जी आ गए हैं।
#WATCH | Patna: Bihar Minister and RJD leader Tej Pratap Yadav says, "I am delighted with the return of my father (Lalu Prasad Yadav). That is why, I am riding a bicycle. I am riding it and saving the environment." https://t.co/7p6nqw4HRz pic.twitter.com/2X4mPmWm1G
— ANI (@ANI) April 28, 2023
वहीं तेजप्रताप यादव लालू यादव के स्वागत में पटना एयरपोर्ट भी पहुंचे थे. उसके बाद वो राबड़ी आवास भी गए. कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास से साइकिल से ही अपने आवास के लिए निकल गए. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. कहा कि पर्यावरण को बचाना है इसीलिए साइकिल से अपने आवास जा रहे हैं. उन्होंने कहा की लालू यादव पटना आ गए हैं. विपक्षी एकता को मजबूत करेंगे और केंद्र के सरकार को उखाड़ देंगे. लालू यादव जनता के नेता हैं. जन जन में उनकी पकड़ है. वो बहुत कुछ कर दिखाएंगे.