तेज प्रताप यादव सड़को पर चलाते दिखे साइकल,कहा- पिता जी के आने की खुशी में…

बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर साइकिल के साथ सड़क पर नजर आए. राबड़ी आवास पर लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद अपने आवास साइकिल से ही गए. इस दौरान मीडिया से पूछने पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चला रहे हैं. लालू जी आ गए हैं।

वहीं तेजप्रताप यादव लालू यादव के स्वागत में पटना एयरपोर्ट भी पहुंचे थे. उसके बाद वो राबड़ी आवास भी गए. कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास से साइकिल से ही अपने आवास के लिए निकल गए. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. कहा कि पर्यावरण को बचाना है इसीलिए साइकिल से अपने आवास जा रहे हैं. उन्होंने कहा की लालू यादव पटना आ गए हैं. विपक्षी एकता को मजबूत करेंगे और केंद्र के सरकार को उखाड़ देंगे. लालू यादव जनता के नेता हैं. जन जन में उनकी पकड़ है. वो बहुत कुछ कर दिखाएंगे.

Share Now

Leave a Reply