टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मिला ठंडा खाना,भड़के खिलाड़ी 42 km दूर मिला ग्राउंड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ बुधवार (27 अक्टूबर) को है. इससे पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. टीम को सिडनी के उपनगर ब्लैकटाउन में प्रैक्टिस ग्राउंड की पेशकश की गई थी. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ने टीम ने प्रैक्टिस से मना कर दिया क्योंकि ग्राउंड होटल से 42 किलोमीटर दूर है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप प्रबंधन ने टीम इंडिया को ब्लैक टाउन में प्रैक्टिस करने के लिए कहा था। होटल से इस ग्राउंड की दूरी 42 किमी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने जाने से इनकार दिया। ठंडा नाश्ता मिला: टीम इंडिया का प्रैक्टिस पर ना जाने के पीछे एक कारण और भी बताया जा रहा है। वह है ठंडा नाश्ता मिलना। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दो घंटे के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद नाश्ता करने पहुंची तो मेन्यू में फ्रूट्स, ‘मेक योर ओन सेंडविच’ शामिल थे।

अभ्यास सत्र के बाद हम सैंडविच नहीं खा सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर फ्रूटस खाए, जबकि बाकी ने होटल में खाना खाया।’ इस विवाद के बाद टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने मैच से आराम करने का फैसला किया है।

टीम को गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलना है। उसके पहले टीम प्री मैच प्रैक्टिस सेशन के लिए गई थी ।

स्टोइनिस ने रचा इतिहास जड़ दिया सबसे तेज अर्धशतक,बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड देखें video

नेहा शर्मा ने की बोल्डनेस की हदें पार शर्ट के बटन खोल कराया फोटोशूट दिए ऐसे पोज़,देखे Photos

Share Now

Leave a Reply