दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर छात्र की हत्या को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) की स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी है. दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है. चाहे वो अमीर हो, चाहे गरीब हो. चाहे वो पॉश लोकेलिटी, में रहते हो चाहे वो झुग्गी में रहते हों”
उन्होंने एक छात्र और दो युवतियों की हत्या का मामला उठाते हुए कहा, ” चल क्या रहा है? जिस जगह लड़के ही हत्या की गई है, ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज का एरिया है. ॥
#WATCH | DCW chief Swati Maliwal says, "Law & order situation in Delhi has completely crumbled. Nobody is safe in Delhi, be it the rich or the poor, be it a resident of a posh locality or slum. A 19-year-old DU student stood outside his college with his female friend, a few… pic.twitter.com/Orv1e3jzTq
— ANI (@ANI) June 19, 2023
उन्होंने कहा, “जहां पूरे देश से बच्चे आते हैं पढ़ने के लिए वो भी सुरक्षित नहीं है. क़ानून का किसी को डर नहीं लगता.”
स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं केंद्र सरकार से सवाल करना चाहती हूं कि महिला सुरक्षा पर उनकी चुप्पी टूटेगी कब? दिल्ली पुलिस की जवाबदेही क्यों नहीं तय की जाती. ”
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वो दिल्ली सरकार के साथ मिलकर तुरंत इस स्थिति को ठीक करना चाहिए.