निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल के बेटी ने 12 वीं में हासिल किये 98% रिजल्ट

निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल के बेटी ने 12
वीं में हासिल किये 98 प्रतिशत रिजल्ट।

CBSE 12th Result 2022 निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की बेटी आयुषी पुरवार का 12वीं सीबीएसई परीक्षा में 98 प्रतिशत आया है। घर में ईडी की छापेमारी के बीच आयुषी ने परीक्षा दी और बेहतर परिणाम दिए।

ईडी की टीम ने सीबीएसई परीक्षा के पहले दिन सुबह छह बजे से पहले निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के आधिकारिक आवास पर छापा मारा था. ईडी के पहुंचते ही अधिकारियों ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया था. आयुषी पुरवार ऐसी स्थिति के बावजूद विशेष रूप से शांत रही और सब कुछ अलग रखते हुए परीक्षा में शामिल हुई.

खासकर वैसा स्टूडेंट जिसके घर में पहले परीक्षा के दिन ही ईडी की रेड पड़े, उसके लिए ऐसा कर पाना नामुमकिन हो जाता है। लेकिन आयुषी ने सभी के सामने जो पेश किया है, वो आज अन्य छात्रों के लिए उदाहरण है।

ईडी के पहुंचते ही अधिकारियों ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया था. आयुषी पुरवार ऐसी स्थिति के बावजूद विशेष रूप से शांत रही और सब कुछ अलग रखते हुए परीक्षा में शामिल हुई. आयुषी डीपीएस में आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा है।

इसे पढ़ें-GST की नई कीमतें लागू दही पनीर,दूध आटा समेत ये चीजों हुई मंहगी ,देखें लिस्ट

जब वह परीक्षा देने के लिए निकल रही थी तब घर में ED की रेड चल रही थी। बावजूद इसके उन्होंने घबराए बिना परीक्षा दिया । दृढ़ निश्चय और तैयारी ऐसी कि 6 मई को जिस समाजशास्त्र की परीक्षा दी उसमें उसे 100% मार्क्स हासिल हुए। इसके अलावा आयुषी ने अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान में 96 फीसदी अंक हासिल किए।

इसे पढ़ें-झारखंड में दो बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का खुमार,पुलिस की हुई एंट्री, फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply