लालू परिवार को भेजा गया समन, बोली- राबड़ी देवी 30 साल से झेल रहे, हमे बांधना चाहती है सरकार,जानिए मामला

IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार, 27 फरवरी को जारी हुए समन में लालू यादव और राबड़ी देवी समेत केस के 14 आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश होने को कहा गया है. इनमें लालू की बेटी मीसा भारती भी शामिल हैं.

कोर्ट की इस कार्रवाई पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 14 लोगों को समन जारी किया है. मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है. इस मामले में सभी आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में जारी होना है. समन जारी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान सामने आया है.

राबड़ी देवी ने कहा, बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी लालू यादव से डर रहे हैं. इसलिए वे हमें बाधना चाहते हैं. लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं.

रेलवे में कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन मांगने से जुड़े इस घोटाले को IRCTC स्कैम भी कहा जाता है. 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. आरोप है कि उनके रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ. आरोप लगा कि रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए थे. मामले में CBI की तरफ से दर्ज FIR में लालू यादव, राबड़ी यादव और उनकी दो बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का नाम है।

Share Now

Leave a Reply