पाकिस्तान के हिंदुओं के मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- भाजपा सरकार ये लिए ये शर्म की बात..
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि पाकिस्तान से आए हिंदुओं का वापस लौट जाना केंद्र सरकार के लिए शर्म की बात है.
उन्होंने ट्वीट किया, “बीजेपी की केंद्र सरकार के लिए यह कितनी शर्म की बात है कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन के शिकार लगभग 800 लोग, जो भारतीय नागरिक बनने की उम्मीद में भारत आए थे, उन्हें मोदी सरकार की सीएए पर ग़ैर-कार्रवाई से धोखा मिला है.और वे नाउम्मीदी के कारण वापस पाकिस्तान वापस चले गए।
What a shame for our BJP Union Government that Hindu victims of human rights violation by Pak Govt, about 800 of those who had escaped to India, hoping to become Indian citizens have been betrayed by non action of Modi Govt on CAA, and so have gone back heartbroken to Pakistan.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 9, 2022
सोमवार को सुबह एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि भारत की नागरिकता पाने के मक़सद से राजस्थान में रह रहे करीब 800 पाकिस्तानी हिंदू साल 2021 में पाकिस्तान वापस लौट गए।
Read More-खुशखबरी: रेलवे की पहल परीक्षात्रियों के लिए चलाई जाएगी गया-हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन