राँची // दिल्ली :- एक बार फिर झारखण्ड प्रदेश कोंग्रेस में बदलाव की आहट दिख रही हैं । बताया ये जा रहा हैं कि मार्च में ही कोंग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं , जिसमें झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष पद हल-चल तेज हैं । इसमें पुर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय का नाम इसमें सबसे आगे दिख रहा हैं ।
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं राज्य के वित्त मंत्री हैं , लिहाजा आलाकमान उन्हें इस पद से मुक्त करना चाहते हैं ।
मंत्री बादल पत्रलेख की नाम की भी चर्चा —
सूत्रों के माने तो मंत्री बादल पत्रलेख की नाम इसमें सबसे तेज दिख रही थी लेकिन वो भी झारखण्ड सरकार के मंत्रीमंडल में बतौर कृषि मंत्री शामिल हैं , लिहाज़ा उन्हें मंत्री पद या अध्यक्ष पद में एक ही चुन्ना है । उनके साथी से झारखण्ड रिपोटर्स के सवंदाता ने बात की तो बता चला कि वो मंत्री पद को नही छोड़ना चाहते हैं ।
धीरज साहू और एक महिला नेता की नाम की चर्चा हो रही जिसमें धीरज साहू पर कई लोगो की सहमत नहीं हैं ।
अब मैदान में सिर्फ़ दो खिलाड़ी हैं , महिला नेता या सुबोध कांत सहाय । झारखण्ड प्रदेश में कोई भी महिला नेता क़द्दावर नेता के रूप में नही दिख रही हैं , लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कौन होगा झारखण्ड प्रदेश कोंग्रेस का कौन नया कप्तान होगा ।