अग्निपथ योजना: पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर उग्र हुए छात्रों ने ट्रेन में की आगजनी,देखें वीडियो

ANI

अग्निपथ योजना: पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन
पर उग्र हुए छात्रों ने ट्रेन में की आगजनी,

केंद्र सरकार की सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार तीसरे दिन भी जला। राजधानी पटना समेत 25 जिलों में जमकर उपद्रव हुआ। दानापुर और लखीसराय स्टेशन समेत आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आगजनी की गई।

वही बता दे कि राजधानी पटना के दानापुर में भी उग्र हुए छात्रों ने
सुबह से अब तक 8 ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, दानापुर, फतुहा, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है।

सासाराम में टोल प्लाजा में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की । टोल प्लाजा में आगजनी भी की गई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी है।

इसी बीच ट्रेनों को जला दिया गया और क्षतिग्रस्त कर दिया गया, साइकिल, बेंच, बाइक और रेलवे पटरियों पर स्टालों को फेंक दिया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा,हम कड़ी कार्रवाई करेंगे; मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि यह संवेदनशील है लेकिन सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह से आंदोलन करना सही नहीं है। करीब 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस/यात्रियों को कोई बड़ी चोट नहीं आई। बढ़ाई जाएगी सुरक्षा।

इसे पढ़ें-जीजा ने साली को भेजा ऐसे मैसेज, पढ़ने के बाद उसके पति का पारा हो गया हाई, फिर हुआ ये..।

Share Now

Leave a Reply