आईआईएम रांची के हॉस्टल में छात्र का फंदे से लटका मिला शव,जांच जारी

रांची आईआईएम हॉस्टल में छात्र का शव बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे कैंपस में सनसनी है. वहीं, प्रबंधन ने मामले में चुप्पी साध ली है. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम हॉस्टल में शिवम पांडे नाम के छात्र का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला. मगर, उसके हाथ भी बंधे होने से मामला उलझ गया है।

हॉस्‍टल की पांचवी मंजिल पर रूम में IIM छात्र मृत पाया गया है। उसका शव पंखे में फांसी के फंदे से लटका मिला है। फांसी पर लटके छात्र के दोनों हाथ पीछे से बंधे मिले हैं। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।

IIM रांची के छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले शिवम पांडे के रूप में हुई है। रांची के एसएसपी कौशल किशोर ने पुष्टि की कि शिवम पांडे आईआईएम का छात्र था। भारतीय प्रबंधन संस्थान के अधिकारियों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्‍होंने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक लड़के के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने छात्र की मौत की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी है।

आईआईएम पहुंचे शिवम के पिता अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि यह साजिश लग रही है। मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा मगर इस घटना की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवम की पर्सनालिटी ऐसी नहीं थी कि वो डिप्रेशन में जाए।ऐसे में अचानक से यह कह देना कि शिवम नहीं रहे, संदेह पैदा करता है। पिता ने कहा कि संस्थान के मैनेजमेंट ने बॉडी को उतारा। ऐसा बताया गया कि मेडिकल जांच के लिए उतारा गया, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गयी। पुलिस की उपस्थिति के बिना बॉडी कैसे उतारा गया।

Share Now

Leave a Reply