23 मार्च 1931 को महान क्रांतिकारी भगत सिंह को फांसी दी गई थी, उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस यानी आज पंजाब में छुट्टी रहेगी. भगवंत मान सरकार ने इसका ऐलान मंगलवार को किया था. पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस अवसर पर पंजाब के लोग, बड़े और बच्चे भगत सिंह के गांव खटकरकलां जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे. इसके साथ ही पंजाब विधानसभा में भगत सिंह बाबा साहब की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव विधानसभा में पास किया गया है.