श्रीलंका संकट: सनथ जयसूर्या ने भारत को बताया ‘बड़ा भाई’ प्रधानमंत्री मोदी पर बोले

श्रीलंका संकट: सनथ जयसूर्या ने भारत को बताया ‘बड़ा भाई’ प्रधानमंत्री मोदी पर बोले।

श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट और सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों के बीच श्रीलंकाई क्रिकेटर और फ़िल्म स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इन्हीं हालात को लेकर पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा, ”लोगों को इन स्थितियों से गुजरना पड़ रहा है ये दुर्भाग्यपूर्ण है. वो इस तरह नहीं जी सकते और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए. यहां गैस की कमी है और घंटों तक बिजली नहीं आती.”

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा,यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इस स्थिति से गुजर रहे हैं। वे इस तरह जीवित नहीं रह सकते और विरोध करना शुरू कर दिया है। गैस की किल्लत है और घंटों बिजली की आपूर्ति नहीं है.

हमारे देश के पड़ोसी और बड़े भाई के रूप में भारत ने हमेशा हमारी मदद की है। हम भारत सरकार और पीएम मोदी के आभारी हैं। हमारे लिए, मौजूदा परिदृश्य के कारण जीवित रहना आसान नहीं है। हम भारत और अन्य देशों की मदद से इससे बाहर निकलने की उम्मीद करते हैं।

इसे पढ़ें-रांची: रामनवमी को लेकर डीसी ने बुलाई अहम बैठक,अफवाह फैलाने वाले पर होगी शख्त करवाई

भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर इस तरह साधा निशाना

पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply