गढ़वा: मामला गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के लामी सरहिया का है जहाँ अपने लोगो ने ही एक नाबालिग बच्ची का शादी के नाम पर सौदा कर दिया था, बात 3 लाख में तय हो गई थी, नाबालिग की शादी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के देवरदा गांव में कराई जा थी।
यह बात जब नाबालिग बच्ची की बड़ी बहन को पता चली तो बड़ी बहन ने अपना फर्ज निभाते हुए बहन की ज़िन्दगी को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया।
बड़ी बहन ने किसी तरह बाल कल्याण समिति का नंबर जुगाड़ किया और उससे संपर्क कर अपनी बहन को बचाने की गुहार लगाई। बाल कल्याण समिति ने मामले को काफी गंभीरता से लिया। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उपेंद्रनाथ दूबे ने एसडीपीओ को सूचना देकर नाबालिग की शादी रूकवाने को कहा। एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को अपनी संरक्षा में ले लिया। महिला पुलिस के साथ नाबालिग लड़की को थाना लाया गया। पुलिस ने बताया कि घरवाले नाबालिग की सोमवार को शादी करने वाले थे।