झारखंड में शीट शेयरिंग की प्रक्रिया हुई तेज, कल राहुल गांधी आयेंगे रांची

झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान हो चुका जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है वही इसी बीच 19 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी रांची आएंगे वह राजधानी के शौर्य सभागार में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही साथ वे विभिन्न सामाजिक संगठन, जातीय संगठन, संविधानविद, शिक्षाविद सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करेंगे. सम्मेलन में पांच सौ प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. इधर सम्मेलन की तैयारी को लेकर पार्टी व अलग-अलग संगठन जुटे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव भी कल रांची आएंगे.बैठक में सीटों को लेकर बनी सहमति से उन्हें अवगत कराकर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा कर देगा।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार राज्य की 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं, जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव होंगे। झारखंड में कुल 2.60 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं और इनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं। राज्य में 11.84 लाख पहली बार मतदाता हैं। दोनों राज्यों में 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

Share Now

Leave a Reply