पठान ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं. इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. पठान को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. लेकिन लोगों की दीवानगी अभी भी आसमान छू रही है.
दुनियाभर में पठान की गूंज है. रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 5वें दिन 550 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकता है. महज 5 दिन में 550 करोड़ की कमाई करना अपने आप में बहुत बड़ी कामयाबी है.
#Pathaan 5 days WW Gross expected to be in the range of ₹ 550 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 30, 2023
पठान ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये की कमाई की.
जाने-माने फ़िल्म ट्रेड समीक्षक कोमल नाहटा ने तब ट्वीट किया था, ”किसी भी हिंदी फ़िल्म की सबसे बड़ी ओपेनिंग है यह. वो भी तब जब कोई हॉलीडे नहीं था और फ़िल्म कोई सीक्वल नहीं थी.”
पहले दिन पठान ने दुनियाभर के सिनेमाघरों से कुल 106 करोड़ रुपये कमाए.
दूसरे दिन पठान ने भारत में 82 करोड़ की कमाई की. हिंदी वर्ज़न में ये कमाई लगभग 68 करोड़ रुपये की रही. पठान की दूसरे दिन की कुल कमाई लगभग 113 करोड़ रुपये की रही.
यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक़, पठान इकलौती फ़िल्म है जिसने दो दिनों के अंदर पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए हैं.
पठान की तीसरे दिन की कुल कमाई 313 करोड़ से ज़्यादा रही. फ़िल्म ने तीसरे दिन तक भारत में 201 करोड़ और विदेश में 112 करोड़ रुपये कमाए.
बॉक्स ऑफिस के नंबर्स ने साबित कर दिया है कि शाहरुख खान ही बॉलीवुड के रियल बादशाह हैं. लंबे समय से बॉलीवुड बड़े हिट को तरस रहा था, ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिल रहे थे.
जिसने पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज होने के 11वें दिन ये चमत्कार किया था। उससे पहले साल 2017 में हिंदी में भी रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने भी ये कारनामा 11 दिन में ही किया था। मूल रूप से हिंदी में बनी फिल्मों में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अब तक 2016 में रिलीज फिल्म ‘दंगल’ के नाम रहा है जिसने 23 दिसंबर को रिलीज होने के 13 दिन बाद ये आंकड़ा पार किया था।