ख़ातियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू,सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा में सभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार से कोडरमा से आरंभ होगा। वे 18 जनवरी को गिरिडीह, 23 को सिमडेगा, 24 को चाईबासा, 30 को सरायकेला-खरसावां और 31 जनवरी को जमशेदपुर में यात्रा से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कोडरमा में खतियानी जोहार यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सीएम कोडरमा के बागीटांड़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ढुबरा, माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने की घोषणा करेंगे. दूसरे चरण में सीएम कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा सहित कई जिलों का दौरा करेंगे और आमजन से बातचीत करेंगे.

17 जनवरी, 2023 : कोडरमा
18 जनवरी, 2023 : गिरिडीह
23 जनवरी, 2023 : सिमडेगा
24 जनवरी, 2023 : पश्चिम सिंहभूम
30 जनवरी, 2023 : सरायकेला-खरसावां
31 जनवरी, 2023 : पूर्वी सिंहभूम

वे नीतिगत विषयों पर लिए गए निर्णय के अलावा कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में किए गए प्रयासों का जिक्र करेंगे। वे दौरे के क्रम में संबंधित जिलों में औचक निरीक्षण भी करेंगे। उत्कृष्ट विद्यालय, माडल स्कूल समेत अन्य सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, छात्रावासों, समेत मूलभूत सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे।

यात्रा का तीसरा चरण फरवरी और चौथा चरण मार्च महीने में संपन्न होगा। अपनी यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री हर जिले में लोगों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। वे रोड शो के साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों से भी बातचीत करेंगे। जनसभाओं में वे राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधेंगे। पहला चरण 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चला था.

Share Now

Leave a Reply