विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में तय हुआ है कि अब उनके गुट का नाम INDIA होगा. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यह विपक्षी गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था. अब यह तमाम विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे. इस INDIA की फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस’ रखी गई है.
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ रखा गया है. विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी.
विपक्षी एकता का नया नाम "INDIA"
I – Indian
N – National
D – Developmental
I – Inclusive
A – Alliance#JDU #NitishKumar#MahaGathbandhan#UnitedWeStand#oppositionmeeting #bengaluru pic.twitter.com/ttsk7g0aVN— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 18, 2023
खड़गे ने कहा कि कैंपेन मैनेजमेंट के लिए सेक्रेटेरियट का गठन किया जाएगा और अन्य खास मुद्दों पर अन्य कमेटियों का गठन दिल्ली में किया जाएगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी एक ट्वीट में ‘इंडिया’ का ज़िक्र करते हुए लिखा आई- इंडियन, एन-नेशनल, डी-डेवलपमेंटल, आई- इंक्लूसिव, ए- अलायंस.
बता दें कि विपक्ष की बेंगलुरु में बैठक चल रही है. बीते दिन यानी 17 जुलाई को बैठक का पहला दिन अनौपचारिक था, जिसमें चर्चा के बाद डिनर का आयोजन हुआ था. इसके बाद आज औपचारिक बैठक हुई, जिसमें महागठबंधन के नाम पर विचार-विमर्श हुआ.